प्रयागराज : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या ,मची अफरा तफरी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रयागराज /अंबरिश सिंह

 इस वक्त की बड़ी खबर प्रयागराज से आ रही है जहा उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए प्रयागराज लाए गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में धूमनगंज थाना अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के पास फायरिंग की गई ।गोली उस वक्त मारी गई जब अतीक अहमद मीडिया से बात कर रहा था ।

हमलावर ने मीडिया से बात करने के दौरान दोनों को सर पर गोली मार दिया।जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई ।बताया जाता है की करीब दस राउंड फायरिंग की गई ।फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया है।वही तीन हमलावर को हिरासत में लिया गया है। हमलावरों की पहचान अरुण,लवलेश, सनी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमले में एक पुलिस कर्मी और एक मीडिया कर्मी घायल है।बताया जाता है की हमलावर मीडिया कर्मी बन कर आए थे। हत्या के बाद तीनो हमलावर ने सरेंडर कर दिया है।वही इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीएम सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हुए है।

प्रयागराज : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या ,मची अफरा तफरी