Biharnews: किशनगंज में मां की आबरू बचाने के लिए बदमाश से भिड़ गया बच्चा, हुआ घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

किशनगंज में अपनी मां की आबरू बचाने में एक बच्चे के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है ।बता दे की आबरू लूटने में नाकाम बदमाश ने धारदार हथियार से बच्चे पर वार कर दिया। लेकिन बच्चे ने हिम्मत नही हारी और बच्चा अपनी मां को बचाने में सफल हो गया । मां को बचाने के लिए बच्चा बदमाश से भीड़ गया।

लेकिन इस क्रम में उसे गंभीर चोटें आई। महिला और बच्चे के द्वारा शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोगों को जुटता देखकर बदमाश फरार हो गया। घटना से हैरान और परेशान पीड़ित महिला अपने बच्चे के संग एसपी इनामुल हक मैगनू के समक्ष जा पहुंची। वहीं एसपी ने भी उन्हें जांचोपरांत कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं घटना में घायल बच्चे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी महिला अपने बच्चे के साथ बाजार से घर जा रही थी। इसी दौरान मेहंदीपुर निवासी मोजीबुर्रहमान ने उसे पकड़ लिया और जबरन मक्का खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। यह देख महिला के बेटे का खून खौल उठा और वह बदमाश से भिड़ गया।इस घटना के बाद दिलेर बेटे की दिलेरी की हर तरफ चर्चा हो रही है ।

Biharnews: किशनगंज में मां की आबरू बचाने के लिए बदमाश से भिड़ गया बच्चा, हुआ घायल