जियापोखर में अज्ञात चोरों ने सीएसपी सेंटर में चोरी की घटना को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

पौआखाली(किशनगंज) रणविजय

जियापोखर थानाक्षेत्र अन्तर्गत जियापोखर हाट स्थित एसबीआई के एक सीएसपी सेंटर में भीषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जहाँ अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर नकदी एवम लैपटॉप सहित अन्य सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की इस हैरत कर देने वाली घटना की जानकारी पीड़ित को तब हुई जब गुरुवार की अहले सुबह वे अपने सीएसपी सेंटर खोलने पहुंचे।पीड़ित के अनुसार घटनास्थल थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर है।

घटना की लिखित जानकारी पीड़ित सीएसपी संचालक ने जियापोखर थाने में देते हुए बताया है कि घटना में 35 हजार नकद सहित सीएसपी के अंदर रखा काफी सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरों ने गायब कर दिया है।इस सम्बंध में बन्दरझूला पंचायत निवासी पीड़ित सीएसपी संचालक लवन कुमार सिंह पिता रसिक लाल सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वे बुधवार की शाम रिपोर्ट मिलाकर सेंटर बन्दकर घर चले गए।गुरुवार की सुबह जब सीएसपी खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ पाया।

जब वे अंदर गए तो उन्होंने पाया कि सीएसपी केंद्र में रखे 35 हजार नकद,लैपटॉप,कंप्यूटर,इनवर्टर,काउंटिंग मशीन, प्रिंटर,लेमिनेशन मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब हैं।घटना को लेकर पीड़ित ने उन्होंने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने जियापोखर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित सूचना दी है।इधर इस घटना से लोग हतप्रभ हैं।जियापोखर हाट के समीप करीब एक माह के भीतर चोरी की यह दूसरी घटना बताई जा रही है। वहीं पुलिस जाँच में जुटी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई