किशनगंज में धूमधाम से मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया।स्थापना दिवस पर  जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में  झंडोत्तोलन किया गया।वही  प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घरों में एवं बूथ में झंडा लगाने का कार्य आज करेंगे। जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि 6 तारीख से लेकर 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच में पार्टी की संगठनात्मक चर्चा की जायेगी ।

साथ ही केंद्र योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता पंचायत स्तर तक क्षेत्र भ्रमण कर लाभुकों को जानकारी मुहैया कराएंगे।

 इस सामाजिक न्याय सप्ताह के दौरान अति पिछड़ा वर्ग एवं दलित समाज के बीच जाकर समरसता भोज का आयोजन भी किया जाएगा ।

 झंडोत्तोलन कार्यक्रम में जिला के प्रभारी मनोज सिंह पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ,जिला के नव निर्वाचित सभी जिला पदाधिकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ,नव मनोनीत मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे ।

जिसमें झंडोत्तोलन के दौरान सुशांत गोप अपने कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी का इतिहास और विकास की जानकारी दी ।मुख्य रूप से बिजली सिंह, मनीष सिंहा, अंकित कौशिक, अनुपम ठाकुर, प्रमोद चौधरी, शिवलाल सोरेन, खोशी देवी ,अरविंद मंडल, लिलेंद्र, ज्योति कुमार सोनू, जय किशन प्रसाद ,सहित दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई