किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एमजीएम रोड पर बंगाल की दिशा से आ रही बीआर 38 एए 1698 नंबर की बुलेट बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपा कर रखे 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।
शराब बरामदगी के साथ ही बाइक सवार धोबनिया बासा, भागलपुर निवासी बासुकीनाथ कुमार, काली आश्रम पिरपैंती निवासी लेखराज दूबे और कोशी कॉलोनी पुर्णिया निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद थाना में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।






























