किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने 15 लीटर बीयर के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर बंगाल की दिशा से आ रही बिना नंबर की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपा कर रखे बीयर की खेप को बरामद किया गया।
बीयर बरामद होते ही अररिया महिसाकोल वार्ड नंबर आठ निवासी बाइक सवार मो.इम्तियाज और मो.आला मखतूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post Views: 122