श्रीराम सेना के द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर जोर शोर से की जा रही है तैयारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


सोमवार को शहर के श्मशान घाट काली मंदिर हलीम चौक में विधिवत पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्री राम नवमी महोत्सव के शुभारंभ का श्रीगणेश किया गया। इस दौरान श्री राम सेना के अध्यक्ष चंद्र किशोर राम ने बताया कि 30 मार्च को रामनवमी महोत्सव पर राम सेना के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि हलीम चौक स्थित श्मशान घाट काली मंदिर से प्रारंभ होकर खगड़ा से बस स्टैंड होकर के बजरंग दल शोभायात्रा में मिलकर नगर भ्रमण करते हुए गौशाला शिव मंदिर धाम में महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा कर समापन किया जाएगा । शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए झंडा बैनर झांकी रथ के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी ।राम सेना के संगठन मंत्री धीरेंद्र पासवान कोषाध्यक्ष उदय चौधरी सह कोषाध्यक्ष राजा पासवान सुनील सिंह गोपी किशन राम कृष्ण पासवान ,अर्जुन विश्वास ,अनिल पासवान, शिवा कुमार विकास यादव, मीडिया प्रभारी राहुल पासवान ने मीडिया माध्यम से समस्त जिला वासियों को आमंत्रित किया है।

श्रीराम सेना के द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर जोर शोर से की जा रही है तैयारी