किशनगंज /प्रतिनिधि
एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी का दो दिवसीय सीमांचल दौरा संपन्न हो गया ।बता दे की
अपने सीमांचल दौरे के दूसरे दिन बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के जनता हाट,एलआरपी चौक के साथ साथ लोहागड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया ।साथ ही किशनगंज विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत खडखड़ी से भेड़भरी घाट तक करीब एक किलोमीटर पैदल यात्रा कर भेड़भरी घाट का उन्होंने जायजा लिया और सभा को संबोधित किया ।
इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। अपने दो दिवसीय दौरे में ओवैसी ने सीमांचल के कार्यकर्ताओं और आवाम में जोश भरने का काम किया । बता दें कि करीब ढाई साल बाद वह किशनगंज के दौरे पर पहुंचे थे और आगामी लोकसभा चुनाव का उन्होंने आगाज कर दिया अपने दौरे ओवैसी ने नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ साथ नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा ।
खुद को मुसलमानों का हितैषी बताते हुए उन्होंने महागठबंधन और एनडीए के नेताओं को आड़े हाथों लिया है और नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव को मुसलमानों के पिछड़ेपन का कारण बताया। ओवैसी ने कहा की नीतीश कुमार कभी बीजेपी से निकाह करते है फिर उसे तलाक देते है तो कभी तेजस्वी के साथ वलीमा करते है और उसका साथ छोड़ते है इसी लिए उनका नाम पलटू राम पड़ गया है ।
उन्होंने कहा की सीमांचल से मुसलमानो की लीडर सिप को खत्म करना चाहते थे और नीतीश कुमार प्रधान मंत्री बनने का सपना देख रहे है लेकिन दिल्ली का रास्ता सीमांचल से जाता है और अख्तरुल ईमान और ओवैसी सीमांचल में खड़ा है उनका सपना साकार होने नही दिया जायेगा।
ओवैसी यही नहीं रुके और उन्होंने आगामी लोक सभा चुनाव में बिहार के सभी लोक सभा सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान किया है।उन्होंने बिहार के वैशाली सहित अन्य जिलों में हुई मुस्लिम समाज के युवक युवतियों की हत्या को लेकर भी सवाल खड़ा किया है । ओवैसी ने पार्टी छोड़ने वाले बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की अब वो कभी चुनाव नही जीत सकते।
गौरतलब हो की शुक्रवार देर शाम ओवैसी किशनगंज पहुंचे थे उसके बाद शनिवार को उन्होंने अमौर और कोचाधामन में सभाओं को संबोधित किया था । ओवैसी के दौरे के बाद मजलिस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है उनके इस दौरे तालाब आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को कितना मिलता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल महागठबंधन के पेसानी पर पसीना तो उन्होंने ला ही दिया है।
