फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज प्रखंड के खैरखां पंचायत के रंगदाहा मनरेगा भवन में अमात स्वजातीय बंधुओं की एक सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता खैरखां का पंचायत के सरपंच श्यामलाल विश्वास ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में खैरखां पंचायत के मुखिया प्रदीप मंडल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद प्रतिनिधि शंकर विश्वास ने कार्यक्रम में भाग लिया.

इस बैठक में अमात स्वजातीय समुदाय के एक कमेटी का भी गठन किया गया. जिस में पुरानी परंपरा के अनुसार स्वजातीय बंधुओं में मड़र का चुनाव किया गया. इस मौके पर बैठक में सर्वसम्मति से देवराज मंडल को मड़र, सीताराम सरदार को उप मड़र, राजकुमार विश्वास,संजय भगत को कोषाध्यक्ष, योगेन्द्र विश्वास को सचिव समेत 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.
बैठक में मृत्यु भोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा समेत समाज के अन्य कुरीतियों पर चर्चा की गईं. इस मौके पर सरकार द्वारा चलाए जा रहें महत्वाकांक्षी योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करने पर भी चर्चा की गईं. समाज के शोषित पीड़ित आदि व्यक्तियों के सहयोग पर चर्चा हुई. अमात स्वजातीय बंधुओं को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने पर भी चर्चा की गईं.
इस मौके पर नवनिर्वाचित मड़र देवराज मंडल ने कहा जो जिम्मेदारी समाज के द्वारा दी गई है उसका वह बखूबी निर्वाह करेंगे. खास करके समाज में एकजुटता हो और सभी एक सूत्र में बंद कर रहें इसका वह पूरी कोशिश करेंगें. उन्होंने कहा पिछड़ी जाति के समुदाय के लोगों का राजनीतिक हिस्सेदारी अधिक से अधिक हो इस पर भी आने वाले दिनों में विस्तृत चर्चा और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इस मौके पर भुज देव विश्वास, अजय मंडल, अशोक मंडल, दुर्गानंद विश्वास, दुर्गानंद भगत, सीताराम सरदार, वीरेंद्र मंडल, राजेंद्र थंदार, रामानंद भगत, राज कुमार विश्वास, हरिहर विश्वास, योगेंद्र प्रसाद विश्वास, प्रकाश मंडल, कलानंद मंडल, जीवच लाल मंडल, उमानंद मंडल, अर्जुन कुमार मंडल, सरवन कुमार, अजीत कुमार मंडल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
