किशनगंज:पोठिया सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में रामनवमी को लेकर बैठक का किया गया आयोजन,नई कमेटी का किया गया गठन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया(किशनगंज)राजकुमार

प्रखंड के थाना से सटे प्रखण्ड के हृदय स्थली पोठिया बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में आगामी रामनवमी पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक अर्जुन कामती की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में पूजा समारोह को सफल बनाने के लिए पूजा समिति का गठन किया गया।बैठक में मौजूद ग्रामीणों व युवाओं के सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को बनाया गया।

उसी तरह उपाध्यक्ष राजेश किस्कू,उत्तम साह,संतोष साह,कोषाध्यक्ष चन्दन झा,सचिव संजीत सिंह को बनाया गया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भव्य तरीके से पूजा महोत्सव मनाया जाएगा।जिसे लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।तय कार्यक्रम के अनुसार रामनवमी पूजा समारोह से पूर्व पूजा समिति द्वारा पूरे बाजार में सड़क किनारे महावीर पताका लगाया जायेगा।

साथ ही शोभायात्रा के दिन महिला,पुरुष व युवा द्वारा पोठिया बाजार,शिव मंदिर,अंचल हनुमाम मंदिर,व्यपार काली मंदिर व हनुमान मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी।वहीं बैठक में उपस्थित लोगों के द्वारा सर्वसम्मति के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि शोभा यात्रा के दौरान वही संगीत बजेगी जो शोभा यात्रा से पुर्व पूजा समिति द्वारा पोठिया थानाध्यक्ष को उपलब्ध करवाएगी जाएगी।उपलब्ध संगीत की जांच के पश्चात सिर्फ वही संगीत बजेगी,इसके अलावे शोभा यात्रा के दौरान किसी प्रकार से अन्य संगीत नही बजेगी,जेसे की बुलुथूथ,अथवा मोबाइल से।

बैठक के दौरान पूजा को सही रूप से सफल बनाने को लेकर उप सचिव विष्णु सिंह,महामंत्री आनंद कुमार,कुँवर साह,प्रीतम सिंह,मंत्री प्रिंस साह,राजा रजक,सलाहकार समिति में अध्यक्ष पद पर जिला पार्षद निरंजन राय,उपाध्यक्ष अर्जुन कामती,मनोज सिंह,हरेराम महतो,अमरनाथ साह,मनोज सिंह,दीपक कामती,विजय साह,जय प्रकाश पोद्दार व सरंक्षक एक्टिव सदस्य में अमीन किस्कू,जोती रजक,सूरज महतो,अमर मल्लिक,रोहित महतो,बिट्टू महतो,अमर सिंह,संतोष सिंह,हरीश राय,सीटू सिंह,बिक्रम रजक,गोपाल झा,लिटिल सिंह,गोपाल हरिजन,ललन कुमार आदि को शामिल किया गया।

किशनगंज:पोठिया सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में रामनवमी को लेकर बैठक का किया गया आयोजन,नई कमेटी का किया गया गठन