किशनगंज /प्रतिनिधि
बुधवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा कोचाधामन प्रखण्ड अन्तर्गत बगलबाड़ी गाँव का निरीक्षण किया गया।सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय बगलबाड़ी हाट टोला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में बैठने की व्यवस्था नहीं है। छात्रों को कक्षा में बैठने हेतु कम से कम दरी की व्यवस्था करने हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया।तत्पश्चात डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 102 का निरीक्षण किया । आंगनबाड़ी सहायिका को निर्देश दिया गया कि केन्द्र को नियमित रूप से ससमय संचालित रखना सुनिश्चित करेंगे ।
भ्रमण के क्रम में वार्ड नं0 11 में नदी कटाव की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। पाया गया कि नदी के किनारे जो बैण्ड बनाया जाना था जो अब तक नहीं बनाया गया है। मौके पर संबंधित अभियंता उपस्थित नहीं थे फलतः दूरभाष पर संबंधित अभियंता को अविलम्ब कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं उन्होंने जन वितरण प्रणाली दुकान का भी जायजा लिया और सही मात्रा में लाभुकों को
खाद्यान्न उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया।
डीएम उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाड़ी भी पहुंचे और विद्यालय में विद्युत व्यवस्था सही नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। कमरे में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थीं। कमरे में साफ-सफाई व रंग-रोगन का अभाव पाया गया। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक को सभी व्यवस्था दुरूस्त करने का निदेश दिया गया साथ ही, खेल सामग्री के लिए प्राप्त आवंटन से खेल सामग्री क्रय करने हेतु निर्देश दिया गया।





























