Kishanganj:शराब के नशे में नौ पियक्कड़ गिरफ्तार , कोर्ट में किया गया पेश

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान नौ पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। टेउसा मदरसा चौक के समीप चेकिंग के दौरान तेघरिया निवासी शाहिद अली को शराब के नशे में पाये जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि गलगलिया चेकपोस्ट से मधेपुरा निवासी श्रीमंत श्रीनाथ व मुकेश कुमार झा के साथ साथ फांसीदेवा निवासी दुरू पहान, करणदिघी निवासी अशोक पासवान, ठापोडांगी गलगलिया निवासी अजय कुमार महतो, ठाकुरगंज निवासी अजय राय, साबोडांगी निवासी श्रवण कुमार सहनी और इस्लामपुर निवासी शंकर राय को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में के दर्ज कर बुधवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई