छातापुर(सुपौल)।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र के रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप भारत सरकार के भूतपूर्व रेलमंत्री मिथिला पुत्र स्व. ललित नारायण मिश्रा(ललित बाबू)की जन्म जन्मशताब्दी वर्ष कल पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ।
इस बाबत पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की श्रदेय ललित बाबू पूरे कोशी मिथिलांचल सीमांचल समेत बिहार के धरोहर थें और हमसभी के लिए गौरव भी थे। उन्होंने कहा की ललित बाबू की 100 वी. जयंती समारोह पूरे भव्यता के साथ कल यानी 2 फरवरी को मनाया जाएगा।
जिसमें लगभग सुपौल,मधेपुरा,अररिया-पूर्णियां,सहरसा,दरभंगा,मधुबनी,कटिहार-किशनगंज जिला से भी ब्राह्मण समाज के हजारों गणमान्य लोग शिरकत करेंगे,ललित बाबू की जयंती कार्यक्रम में राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान महासभा का भी आयोजन रखा गया हैं साथ ही सभी के लिए मिथिला के कई प्रकार का स्वरूचि व्यंजन भी बनाया जा रहा हैं जिसे लोग पूरे स्वादिष्ट के साथ चखेंगे।
वही ललित बाबू के जन्मशताब्दी के मौके पर कई तरह के मैथिली सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं। जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे शामिल होंगे।





























