सुपौल :छातापुर मे धूम धाम से मना 74 वां गणतंत्र दिवस,स्कुली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, समारोह स्थलों पर शान से फहरा तिरंगा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष, उल्‍लास तथा उमंग के साथ धूमधाम से गुरुवार को मनाया गया। सुबह से ही शीतलहर रहने के बाबजूद लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा। सुबह से ही सरकारी कार्यालयों समेत समारोह स्थलों पर चहल पहल दिखने लगी थी। सरकारी तथा गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में शान से  तिरंगा फहराया गया।

शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों द्वारा स्कुली शिक्षकव शिक्षिकाओं के नेतृत्व में भव्य झांकी व प्रभात फेरी निकाली गई। जो कि।आकर्षण का केंद्र बना रहा। सर्वप्रथम छातापुर प्रखण्ड कार्यालय में  निर्धारित समय में प्रखण्ड प्रमुख आशिया देवी ने राष्टीय ध्वज फहराया।

इसके बाद सुरपत सिंह उच्च विद्यालय में प्रभारी एचएम गुरु चरण पासवान ,साक्षरता कार्यालय में बीडीओ रितेश कुमार सिंह , प्रेस क्लब में प्रेस क्लब अध्यक्ष राज कुमार झा, पीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर कुमार , थाना में थानाध्यक्ष राम इकवाल पासवान , तहसील कचहरी में सीओ उपेंद्र कुमार , न्यू स्टार स्कुल में सत्येन्द्र कुमार सिंह, शांति नर्सिंग होम में क्रांति गांधी ने ध्वजारोहण किया।

  जबकि पंचायत भवन में मुखिया साजदा खातून , वार्ड नम्बर 17 स्थित महादलित टोला में लक्ष्मण राम, महादलित टोला वार्ड 14 में परमेश्वर राम, रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल में संजीव मिश्रा, ई. संदीप मेमोरियल हॉस्पिटल में समाजसेवी जगदीश यादव, रामपुर पंचायत भवन में मखिया बीबी कुलसुम ने ध्वजारोहण किया।

मौके पर बीडीओ रितेश कुमार सिंह,  मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, मनरेगा पीओ कौशल कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत, राम टहल भगत, संजय कुमार भगत, शुशील कुमार मंडल आदि थे।

सुपौल :छातापुर मे धूम धाम से मना 74 वां गणतंत्र दिवस,स्कुली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, समारोह स्थलों पर शान से फहरा तिरंगा