टेढ़ागाछ(किशनगंज)विजय कुमार साह
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छता दिवस को लेकर गुरुवार को सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में प्रखण्ड समन्वयक, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, लेखापाल, तकनीकी सहायक के साथ समीक्षा की गई। जिसमें 14 जनवरी जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पंचायतों में सामूहिक साफ-सफाई, स्वच्छता संकल्प एवं रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य में गति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में प्रखंड समन्वयक जितेंद्र मंडल , मुखिया अबू बकर , तस्नीम अत्तहर, उमेश यादव, अरुण यादव, मोफत लाल ऋषिदेव,मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, मंजर आलम, मोहम्मद सफदर, पंचायत सचिव अब्दुल मन्नान, मोहम्मद इस्लाम, बालकृष्ण पासवान, अमीर उलहक, प्रतिभा कुमारी , कन्हैया राय,अमरजीत, विनय कुमार, सुबोध कुमार, गौतम कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।






























