किशनगंज:चोरी के आरोपी को कोर्ट ने तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने चोरी के एक आरोपी को तीन वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी। विगत दिनों टाउन थाना क्षेत्र के लाइन मोहल्ला में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के आवास से लैपटॉप चोरी की घटना घटी थी।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने तीन दिन के भीतर सौदागर पट्टी निवासी नसीर अहमद को चोरी के लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी को सजा दिलाने में अपर लोक अभियोजक सुखदेव सरोज ने महती भूमिका निभाई। उन्होंने जोरदार दलीलें पेश करते हुए पुख्ता सबूत न्यायालय के समक्ष पेश किया।

सबसे ज्यादा पड़ गई