किशनगंज:मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के बीच जारी है गतिरोध, कारवाई की मांग

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के गरगांव पंचायत में मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के बीच रोध प्रतिरोध का दौर जारी है। जहां बीते पांच दिसंबर को वार्ड सदस्यों ने पंचायत के मुखिया साहीन आरा के द्वारा पंचायत में विकास कार्यों में गड़बड़ी एवं उनके पति शिक्षक सज्जाद कैसर के द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल व अन्य अधिकारियों को आवेदन सौंपकर जांच की मांग किया गया है।

तो वहीं दूसरी ओर मुखिया साहीन आरा के द्वारा भी पंचायत के वार्ड सदस्यों पर कई आरोप गढ़े हैं।इसे लेकर सात दिसंबर को प्रखंड मुखिया संघ की ओर से बैठक रखा गया है। वहीं वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष नूर वारिस वारसी का कहना है कि गरगांव पंचायत के वार्ड सदस्य गण पंचायत के मुखिया एवं उनके पति के रवैए से अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई