देश/डेस्क
गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवारवालों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया था। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को 10 लाख रुपये का चेक सौंप दिया।
वीके सिंह ने कहा कि नौ अपराधी पकड़े जा चुके हैं, एक और अपराधी बचा हुआ है, वह भी जल्द पकड़ा जाएगा। उनके (पत्रकार) बच्चों की शिक्षा का पूरा इंतजाम कराया जाएगा।
मालूम हो कि पत्रकार श्री जोशी की हत्या अपराधियों ने घात लगाकर कर दी थी , जब वह अपनी पुत्री के साथ घर जा रहे थे ।मालूम हो कि पत्रकार स्वर्गीय श्री जोशी के द्वारा भांजी से छेड़छाड़ की शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई थी । जिसके बाद अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी
Post Views: 222