बीएसएफ जवानों ने शराब के साथ मां बेटी को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज/सागर चन्द्रा

उत्तर बंगाल फ्रंटियर में किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत एडहॉक एनबी-फोर बटालियन बीएसएफ के बीओपी बिनंदपुर के सीमा प्रहरयों ने दो भारतीय महिला को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र स्थित बिनंदपुर गांव निवासी दोनों महिलाएं रिश्ते में मां बेटी बताई जाती है। दोनों विगत कई दिनों से शराब तस्करी के धंधे में लिप्त थी। गिरफ्तार दोनों महिलाओं से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जब्त सामान के साथ पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई