Search
Close this search box.

इंदिरा गांधी की 38वी पुण्यतिथि को कांग्रेस पार्टी ने शहादत दिवस के रूप में मनाया,नेताओ ने दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया / अरुण कुमार

कांग्रेस पार्टी के द्वारा शहर के बंगाली टोला मे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डूंमर लाल बैठा के निज निवास पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 38 वी पुण्यतिथि शहादत दिवस एवं वही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147 वी जयंती मनाई गई।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष मासूम अंसारी ने की जबकि संचालन नगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू ने किए इस कार्यक्रम में मौजूद जनों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया वहीं मौजूद वक्ताओं ने अपने वक्त में कहा कि स्वर्गीय पटेल जी कॊ देश का गौरव एवं सम्प्रदायिक सदभावना एवं एकता का प्रतीक बताया ,उन्होने बताया की स्वर्गीय सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश मे कट्टर पन्थी ताक़तों कॊ कुचलने का काम किया ,अपने गृह मंत्री काल मे उन्होने आर.एस.एस.जैसी संस्था कॊ प्रतिबंदित कर राष्ट्र हित मे अपनी अहम भूमिका अदा की।

वही देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश को एकजुट और सशक्त करने का काम किया एवं भारत के टुकड़े करने वाले गतिविधि देशों को दो टुकड़े में बांट कर एक मिसाल कायम की ! इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह , शाद अहमद , फारबिसगंज नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू ,फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष मासूम अंसारी, श्री कुमार ठाकुर, मंगल चंद्र अग्रवाल ,शशि मोहन ठाकुर ,यूथ कांग्रेस जिला महासचिव इंजीनियर सावन सागर , रामदेव यादव खोखन दा , एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी ,दिलकश राज , कंचन विश्वास ,सुनील साह , मनोज साह , उपेंद्र प्रसाद रजक, रोहित राज , उद्ययानन्द मंडल, अमन सिद्धकी, उमर अंसारी जीशान आलम आदि मौजूद थे !

इंदिरा गांधी की 38वी पुण्यतिथि को कांग्रेस पार्टी ने शहादत दिवस के रूप में मनाया,नेताओ ने दी श्रद्धांजलि

× How can I help you?