बिहार में नगर निकाय चुनाव पर अगले आदेश तक रोक,उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार 

SHARE:

बिहार /डेस्क 

पटना हाई कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर नगर निकाय चुनाव पर रोक लगाए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है। बता दे की राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले आदेश तक चुनाव पर रोक लगा दिया है।

राजनीति तेज हो चुकी है। जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी नेताओ के बीच बयान बाजी जारी है ।रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में नगर निकाय चुनाव पर हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसके पूर्व में ही मैंने कई बार कहा था कि जब तक देश में जातीय जनगणना नहीं कराई जाएगी और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में आयोग गठित कर आरक्षण क्लियर नहीं किया जाता, तब चाहे नगर निकाय चुनाव हो या नगर पंचायत चुनाव इन सभी में आरक्षण का मामला क्लियर नहीं हो पाएगा।

 वहीं श्री कुशवाहा ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार की लापरवाही और षड्यंत्र के तहत बिहार में नगर निकाय चुनाव पर हाई कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है। बिहार सरकार जातीय जनगणना के समर्थन में है और जातीय जनगणना कराने की प्रक्रिया बिहार सरकार द्वारा की जा रही है लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराया जा रहा है जिसके चलते आरक्षण का मामला अभी तक फंसा हुआ है।

सबसे ज्यादा पड़ गई