कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
गुरुवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा भगवानपुर प्रखंड के मोकरम पंचायत में मनरेगा से संबंधित कुल सात योजनाओं एवं विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, नल जल योजना का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न बिंदुओं पर अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत बसंतपुर मोकरम मेन रोड में मझियांव साइन बोर्ड से शिवाजी छलका तक पौधारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा उसके उपरांत बसंतपुर मोकरम मेन रोड में दैत्रा बाबा स्थान से मझियांव साइन बोर्ड तक पौधारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जैतपुर खुर्द गांव से नये रोड तक पौधारोपण कार्य को देखा गया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
चेक डैम निर्माण कार्य का डीएम ने लिया जायजा
जिला पदाधिकारी द्वारा ग्राम जैतपुर खुर्द से बबलू सिंह के कोनहर तक चेक डैम निर्माण कार्य भी देखा गया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा ग्राम पतरिहा में गांव से बसंतपुर मोकरम रोड तक सड़क के दोनों तरफ पौधाक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम अरारी में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा सावनकुंडी पोखरे (अमृत सरोवर) का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निर्माण कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित को तत्काल सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
मोकरम विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण
जिला पदाधिकारी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोकरम का निरीक्षण किया गया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र जगदीशपुर का निरीक्षण किया गया और संबंधित को सुधार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ग्राम मोकरम, वार्ड नंबर 13 की जनता के द्वारा जिला पदाधिकारी से कुछ घरों में नल जल योजना से पानी नहीं प्राप्त होने संबंधी शिकायत की गई । उक्त के संबंध में कनीय अभियंता पीएचइडी के द्वारा बताया गया कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण एवं टंकी अधिष्ठापन दूरी पर होने के कारण पानी नहीं पहुंच रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा तत्काल नया बोरिंग करते हुए पानी की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया।