Search
Close this search box.

नेपाल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में धान्वी ने जिले का नाम किया रौशन,लोगो ने दी बधाई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

  विगत 24 सितंबर को मोरांग, नेपाल में संपन्न हुई अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी  जिले की 8.5 वर्षीया बाल शतरंज खिलाड़ी , रवि मंत्री व वंदना मंत्री की नातिन तथा शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार व दिव्या कर्मकार की पुत्री ,बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 2 की छात्रा धान्वी कर्मकार को पुरस्कृत किए जाने पर उन्हें जिला शतरंज संघ परिवार के सदस्यों के द्वारा लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

   इस संबंध में प्रकाश डालते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव श्री कर्मकार ने आगे बताया कि उक्त प्रतियोगिता में नेपाल ,बांग्लादेश एवं भारत से लगभग 150 चुनिंदा सक्षम खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से अपने जिले के खिलाड़ियों में मुकेश कुमार 9 में 5.5, जबकि रोहन कुमार,धान्वी कर्मकार, सूरोनॉय दास, दिव्या कर्मकार ने क्रमशः 5, 3.5, 3.5 एवं 3 अंक अर्जित करने में सफलता पाई।

 इस प्रतियोगिता के अंडर-9 आयुवर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सुश्री धान्वी को पदक के साथ-साथ नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इतनी छोटी सी आयु में विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार प्रापकों की सूची में लगातार स्थान बना पाने हेतु धान्वी को निरंतर बधाइयां मिल रही हैं। इन बधाई देने वाले पदाधिकारियों में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जुगल किशोर तोषनीवाल ,संरक्षक टीटू बदवाल, उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे ,मनोज गट्टानी, बिमल मित्तल ,अंकित अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉक्टर एमएम हैदर, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, रबि राय ,डॉ शेखर जालान, आलोक कुमार, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी, डॉक्टर सौरभ कुमार ,श्रवण कुमार सिंघल ,संजय किल्ला एवं पदम जैन प्रमुख हैं।

नेपाल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में धान्वी ने जिले का नाम किया रौशन,लोगो ने दी बधाई 

× How can I help you?