अररिया में रेलवे के भवन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, बनते ही ध्वस्त हुआ भवन, कारवाई की मांग

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

अररिया जिले में रेलवे ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो की नरपतगंज से फारबिसगंज निर्माणाधीन ब्रॉडगेज लाइन में देवीगंज स्टेशन से 2 किलोमीटर पूर्व दरगाहीगंज स्थित LC गेट संख्या 68 का नवनिर्मित भवन घटिया निर्माण की वजह से ध्वस्त हो गया। निर्माणाधीन भवन ध्वस्त होने के बाद से ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गुणवत्ता पर सवाल उठाए जाने लगे ।

साथ ही आला अधिकारियों से मामले में जांच कर दोषी संवेदक व जूनियर इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है ।नवनिर्मित भवन के ध्वस्त हो जाने से कार्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है । बता दें कि दरगाहीगंज के समीप LC गेट संख्या 68 जो भवन लगभग पूरा होने पर था।

लेकिन निर्माणाधीन मकान अचानक ध्वस्त हो गया। तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे इस भवन का ऊपरी हिस्सा झुक गया है।ग्रामीण संवेदक पर कठोर कारवाई की मांग कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई