प्रेमिका से मिलने गए छोटू यादव की परिजनों ने कर दी थी हत्या
लड़की के पिता और भाई को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
अररिया/ अरुण कुमार
बुधवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भरगामा थानाक्षेत्र के रहड़ियागांव पहुँचे। जहां उन्होंने मृतक छोटू यादव के परिजनों और उसकी प्रेमिका से मुलाकात की ।मालूम हो की बीते दिनों रानीगंज थानाक्षेत्र के जगता खरसाही गांव में छोटू यादव की हत्या कर दी गयी थी , छोटू का कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपनी प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर गया था जहां लड़की के परिजनों ने उसकी बिजली का करंट देकर और पीट पीट कर हत्या कर दिया था।
घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिए था। जिसके बाद लड़की भी अपने घर को छोड़ मृतक छोटू के घर ही आ गयी है और जीवन भर अपने मृत प्रेमी की विधवा बन रहने का निश्चय कर लिया है।जाप सुप्रीमो ने लड़की और मृत छोटू के परिजनों से मुलाकात की और लड़की को अपनी बेटी के तरह पालन पोषण करने का जिम्मा उठाने की घोषणा की है। साथ ही छोटू के हत्यारों को जल्द फांसी की सजा मिले इसके लिए मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग उनके द्वारा की है।
पप्पू यादव ने मौके से आईजी से बात कर लड़की को पर्याप्त सुरक्षा देने के साथ हत्याकांड में शामिल अन्य लोगो की भी जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा की इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। मालूम हो की पप्पू यादव के गांव पहुँचते ही हजारो लोगो को भीड़ भी वहाँ जमा हो गयी और सभी ने उनसे छोटू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की ।