पोता – पोती के नाम से बुजुर्ग दंपति ने किया वृक्षारोपण।
दिघलबैंक /किशनगंज/ प्रणव मिश्रा
एक कदम पर्यावरण संरक्षण की ओर मुहिम में जिले को हरा भरा एवं ग्रीन गाँव बनाने के उद्देश्य से बुधवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्री प्लांटेशन किशनगंज के बैनर तले तुलसिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताते चलें कि बुधवार को श्री प्लांटेशन किशनगंज के बैनर तले तुलसिया में वृक्षारोपण किया गया।

इस मौके पर आशीष झा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पर्यावरण को शुद्ध रखने,आनेवाले पीढ़ी की भविष्य को देखते हुए आज तुलसिया में 1000 हजार वृक्ष लगाया गया जिसमें महोगनी, लीची,आम सहित विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे शामिल थे। इस मौक़े पर विश्वा मोहन झा,सुनैना देवी, मनीष ठाकुर, सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 175





























