अररिया – गलगलिया सड़क निर्माण में कार्यरत मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अररिया – गलगलिया सड़क निर्माण कार्य कर रहे एक मजदूर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। लोहागाड़ा हाट के निकट स्थित कैंप में बंगाल के आसननगर निवासी मजदूर मधु मंगल मंडल को बेहोशी की अवस्था में पाया गया।

घटना के बाद कैंप में मौजूद साथी मजदूरों व निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने उसे इलाज के लिए बहादुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे किशनगंज सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया।

लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक राहुल कुमार के द्वारा मधु को मृत घोषित करते ही साथियों के बीच हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई।

अररिया – गलगलिया सड़क निर्माण में कार्यरत मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों मौत,जांच में जुटी पुलिस