कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दूबे):
जिलाधिकारी के द्वारा जिले के विभिन्न पंचायतों में जा जाकर के सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं लापरवाह पदाधिकारियों के ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है वहीं अधूरी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया जा रहा है। इसी क्रम में भभुआ प्रखंड के रतवार पंचायत में सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का जिला पदाधिकारी, नवदीप शुक्ला द्वारा निरीक्षण किया गया।जांच के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निम्न बिंदुओं पर अवलोकन कर दिशानिर्देश दिए गए।
स्कूल की स्थित बेहतर थी। बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों के बीच बैठकर शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा गया और सुधार के संबंध में शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। नाली गली की स्थिति ठीक पाई गई। नल जल योजना अंतर्गत वार्ड 12 एवं 13 का निरीक्षण किया गया । कुछ घरों में जलापूर्ति नहीं हो रही थी, जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।जन वितरण प्रणाली केंद्र के निरीक्षण के क्रम में लोगो द्वारा बताया गया कि नियमित वितरण होता है।
जिला पदाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बच्चे ड्रेस में थे। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी का अपना भवन बनकर तैयार है, किंतु उसके सामने पानी जमा होने के कारण आंगनवाड़ी केंद्र नहीं चलाया जा सकता। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को तत्काल रास्ता बनवाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, भभुआ को रास्ता बन जाने के उपरांत तत्काल आंगनवाड़ी केंद्र को नए भवन में शिफ्ट करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा APHC, रतवार का निरीक्षण किया गया और ANM को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम मरिचांव में बाहा निर्माण से संबंधित योजना का निरीक्षण किया गया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।





























