Search
Close this search box.

एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री -फडणवीस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है जहां महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह कहकर सबको चौंका दिया कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे । श्री फडणवीस ने कहा की शाम 7:30 बजे शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी शिंदे का समर्थन करेगी ।साथ ही 16 निर्दलीय विधायक के समर्थन से सरकार बनेगी

श्री फडणवीस ने कहा की की उद्भव सरकार को लेकर शिवसेना के विधायकों में काफी रोष था और हिंदुत्व के लिए एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है ।उन्होंने कहा की महाआघाड़ी सरकार में ना गति थी और ना ही प्रगति । उन्होंने कहा किए अपने विधायकों से अधिक अहमियत कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों को दिया गया जिसकी वजह से सभी में आक्रोश व्याप्त था । श्री फडणवीस ने कहा कि मैं सरकार से बाहर रहूंगा और सरकार को पूरी तरह से सहयोग करता रहूंगा ।वही आज सिर्फ एकनाथ शिंदे ही सीएम पद की शपथ लेंगे।

श्री फडणवीस ने कहा कि 2019 में BJP और शिवसेना साथ में चुनाव लड़ी। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में हमें पूर्ण बहुमत मिला। पीएम जी ने चुनाव के दौरान BJP के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की और वो नाम सबको मंजूर भी था ।उन्होंने कहा कीलेकिन चुनाव के बाद शिवसेना के नेताओं ने निर्णय किया कि बालासाहेब ठाकरे जी ने जिन विचारों का जीवन भर विरोध किया ऐसे लोगों के साथ उन्होंने गठबंधन किया ।वही पत्रकार वार्ता में मौजूद एकनाथ शिंदे ने कहा कि बड़ी पार्टी होते हुए भी बीजेपी ने बड़ा दिल दिखाया है और मुझे मौका दिया साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है। श्री शिंदे ने कहा बाला साहब के विचारों को आगे बढ़ाएंगे और एक मजबूत सरकार देंगे ।

एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री -फडणवीस

× How can I help you?