किशनगंज /प्रतिनिधि
डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति / जिला स्तरीय समीक्षा समिति / जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि बैठक में सभी बैंको के जिला समन्वयकों से सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत यह पाया गया कि कुछेक घटकों में बैंको का कार्य प्रदर्शन संतोषजनक है, जबकि कुछेक घटकों यथा PMEGP इत्यादि में बैंको का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। तदनुसार जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक माह की जिला उद्योग टास्क फोर्स की बैठक में PMEGP की समीक्षा करने का निदेश महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, किशनगंज को दिया गया, जिसमें सभी बैंको के नियंत्री पदाधिकारी यथा क्षेत्रीय प्रबंधक, उप महाप्रबंधक इत्यादि शामिल होंगे।
जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि किशनगंज जिला अपेक्षाकृत निर्धन है, जिसके उन्मूलन के लिए विभिन्न बैंको की भूमिका अत्यंत प्रभावकारी है, क्योंकि उनके द्वारा राशि वित्तपोषित करने के उपरांत ही आमजनता के द्वारा लघु उद्योग इत्यादि लगाया जा सकेगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त किशनगंज, अपर समाहर्त्ता -सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशनगंज, निदेशक डी.आर.डी.ए. किशनगंज, वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिंग) किशनगंज, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, मुख्य प्रबंधक क्रेडिट भारतीय स्टेट बैंक कटिहार, निदेशक आरसेटी किशनगंज, जिला अग्रणी प्रबंधक किशनगंज, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र किशनगंज, जिला गव्य विकास पदाधिकारी किशनगंज, जिला कृषि पदाधिकारी किशनगंज आदि उपस्थित थे।