किशनगंज /प्रतिनिधि
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की अति महत्वपूर्ण इकाई, जिला समन्वय समिति किशनगंज का पुनर्गठन गायत्री शक्तिपीठ में जिला स्तरीय बैठक गायत्री महामंत्र के साथ किया गया। शांतिकुंज प्रतिनिधि वर्णवाल जोनल प्रभारी डॉ0 विजय अग्रवल जोनल समन्वयक व शान्तिकुंज प्रतिनिधि दशरथ प्रसाद साह सहायक ट्रस्टी सदामा राय, मिक़्क़ी साहा ,परमानन्द यादव, चितेश्वर प्रसाद, की उपस्थिति में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया ।
सभी प्रखंड नगर व जिला स्तर पर प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के बीच गायत्री परिवार के जिला संयोजक सौरभ कुमार के नाम का सर्व सम्मति से चयन किया गया । सहायक जिला संयोजक लक्ष्मण सहनी को बनाया गया जिला सप्त आंदोलन के संयोजक मनोज कुमार सिंह को बनाया गया जिले में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के लिये सोहन लाल मंडल को जिम्मेदारी सौंपी। आपदा सम्बंधी कार्यो के लिये लखन लाल पंडित , युवा प्रकोष्ठ के संयोजक सुमित कुमार साह ,सहायक नीरज सहनी को बनाया गया ।जबकि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के लिये पूरन लाल सिंह को बनाया गया।वही शांतिपाठ के साथ बैठक समाप्त हुई।कार्यक्रम में देवालय प्रमुख छवि प्रखंड संयोजक प्रवीर प्रसुन्न सह संयोजक किशोर झा संगठन प्रभारी बलराम ठाकुर प्रखंड युवा प्रकोष्ठ ब्रजेश चन्द्र रोशन शौभा देवी दुर्गा कुमारी सत्यनारायण पंडित श्वेता नूतन यादव गायत्री परिवार के परिजन मौजूद थे ।