अररिया:नूना नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में घुसा पानी,ग्रामीण पलायन को मजबूर

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

नेपाल के तराई क्षेत्र मैं हो रही भारी बारिश के कारण अररिया जिले में बहने वाली नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिले के सिकटी प्रखंड अन्तर्गत नूना नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पड़रिया पंचायत अन्तर्गत घोड़ा चौक से सिंधिया जाने वाली सड़क में दो जगह मजार के पास लगभग 30-35 फीट फीट कटाव हो गया है।

फलस्वरूप कई इलाकों में नदी का पानी फैल गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।बता दे की जिले में बहने वाली नूना नदी लोहंदरा,परमान, बकरा,रतुआ,सुरसर नदी भी उफान पर है और लगातार इन नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।कुर्साकांटा के रहटमीना, सौरगांव,तमकुड़ा, पलासमणी समेत कई गांवों के निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है।परमान और बकरा नदी के जलस्तर में 15 से 20 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है।नदियों के रौद्र रूप के कारण तटीय इलाकों के ग्रामीण खौफजदा हैं।फलस्वरूप बाढ़ प्रभावित इलाके से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई