करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के महावीर मार्ग प्याजपट्टी में पानी का मोटर बंद करने के दौरान करंट के चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार दोपहर 55 वर्षीय सुरेश पासवान को तड़पता देख परिजन फौरण मदद के लिए पहुंचे। परिजनों ने विद्युत संबंध विच्छेद कर सुरेश को करंट मुक्त कराया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डयूटी पर तैनात डा.राहुल कुमार ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजन चिकित्सक की जांच पर भरोसा नहीं कर सके। परिजन सुरेश को जीवित मान रहे थे।

आखिरकार परिजनों ने सुरेश को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। लेकिन एमजीएम के चिकित्सक के द्वारा भी सुरेश को मृत घोषित करते ही परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और वे फूट फूटकर रोने लगे। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक ठेला चला कर और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था। बुधवार दोपहर भारी बारिश के बीच वह मोटर बंद करने के लिए गया था। जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम