अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का सर्वश्रेष्ठ साधन है योग- जिला जज

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के भभुआ मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार सायं योग शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सम्पूर्णानन्द तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सम्पूर्णानन्द तिवारी ने किया तो वही योग शिक्षक प्रभाकर तिवारी ने योग क्रियाओं का संचालन किया।

शिविर में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सूत्र वाक्य ‘मानवता के लिए योग’ का विद्वतापूर्ण विवेचन किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का शारीरिक मानसिक असंतुलन हीं परिवार, समाज एवं विश्व में व्याप्त विरोधाभासों का मूल कारण है।शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य को सुधारकर एक संतुलन उत्पन्न करना हीं इसका समाधान है। उन्होंने कहा कि इस संतुलन को साधने और व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए योग सर्वश्रेष्ठ साधन है। उन्होने उपस्थित लोगों से योग को अपने जीवन में अंगीकार कर सुखी जीवन जीने का आह्वान किया।


जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार चौबे ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने उपनिषद्, आर्ष ग्रंथों एवं महर्षि पतंजलि को उद्धृत कर योग के महत्व और उपादेयता पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों से इसे जीवन का अंग बनाने की अपील की।प्रारंभ में जिला जज के नेतृत्व में सभी ने बड़े स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का योग दिवस पर संबोधन सुना।

शिविर में प्रिंसिपल जज राजेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार चौबे,  अपर सत्र न्यायाधीश नम्रता तिवारी, राजेश कुमार शुक्ल, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार उपाध्याय, राजेश कुमार वर्मा, मधुकर सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रश्मि प्रसाद, सब जज सुनील दत्त, संदीप कुमार, शहरयार मोहम्मद अफजल, सुनील कुमार सिंह, कुमारी ज्योत्सना, मनोज कुमार, एसडीजेएम सुशील कुमार श्रीवास्तव, मुंसिफ अमृता सिंह, न्यायिक दण्डाधिकारी सचिन कुमार मिश्र, प्रतीक आनंद द्विवेदी, सुभाष कुमार, मनीष मिश्र, आरती उपाध्याय, अंकिता त्रिपाठी, रेडक्रास सचिव प्रसून कुमार मिश्र, प्रदेश प्रतिनिधि छोटेलाल शुक्ल, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ चौबे, महासचिव श्यामानंद उपाध्याय, वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद राय, मोहम्मद अली सिद्दीकी, जितेन्द्र उपाध्याय, हीरालाल यादव  इत्यादि ने भाग लिया। योग शिक्षक प्रभाकर तिवारी ने योग क्रियाओं का संचालन किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन