कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के चैनपुर प्रखंड के ब्यूर गांव निवासी दीवान अरशद हुसैन खां उर्फ राजू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अपना नाम चमकाने के लिए किसी की आस्था के ऊपर किसी को उंगली नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के द्वारा विवादास्पद बयान दिया गया था ।लेकिन उसके बाद उनके द्वारा माफी भी मांगी गई और पार्टी के द्वारा उन्हें निष्कासित भी कर दिया गया। इसलिए किसी को भी कोई ऐसा गलत बयान नहीं देना चाहिए। जिसके बाद उसे खुद शर्मिंदा होना पड़े और अपने किए का दंड भी भुगतना पड़े।
उन्होंने कहा कि इस समय नूपुर शर्मा से ज्यादा अग्नीपथ का विरोध प्रदर्शन चल रहा है इसे लेकर सरकार को एक स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए ताकि बच्चों के अंदर जो भ्रम है, उनका भ्रम समाप्त हो सके। सरकार के द्वारा इस योजना को लेकर एक स्पष्ट नीति लागू करनी चाहिए जिससे युवाओं में अविश्वास न बढ़े। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विरोध प्रदर्शन हो रहा है मैं उसका विरोध करता हूं ,क्योंकि किसी भी प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना किसी भी तरह से जायज नहीं माना जाता है ।
इस तरह युवाओं को विरोध से बिल्कुल बचना चाहिए प्रदर्शन नहीं करना चाहिए. हालांकि कैमूर के पूर्व जिला परिषद उप चेयरमैन व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीवान अरशद हुसैन खां उर्फ राजू ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि युवाओं को 19 लाख नीतीश सरकार रोजगार देने की बात कही थी ।लेकिन अभी तक 19 लाख तो दूर की बात लाख रोजगार भी नजर नहीं आ रहे बिहार में। अब देखना यह होगा नीतीश सरकार बिहार में युवाओं को 19 लाख नौकरी या रोजगार देती है या यूं ही ठंडे बस्ते में सिर्फ उनकी जुबानी बयान दबकर रह जाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।