असम राइफल्स के जवान की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार,भेजे गए जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के चांद थाना क्षेत्र के चांद बाजार में असम राइफल्स के जवान शशि भूषण तिवारी की हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि असम राइफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात चांद के शशि भूषण तिवारी चांद बाजार में ही अपना मकान का निर्माण करवा रहे थे। भवन निर्माण में लगे ठेकेदार और मजदूरों ने मिलकर शशि भूषण तिवारी की हत्या कर दी।

इस मामले में शशि भूषण तिवारी की पत्नी सीमा तिवारी ने भवन निर्माण के ठेकेदार श्रवण गुण व उनके भाइयों समेत अन्य लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। तकनीकी अनुसंधान में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया, पूछताछ के दौरान श्रवण कुमार ने बताया कि मकान का पिलर टेढ़ा होने के सवाल पर विवाद हो गया था। पिलर टेंढा होने के सवाल पर फौजी शशि भूषण तिवारी ने ठेकेदार पर बार-बार दबाव दे रहे थे कि मकान का पिलर जो टेंढा हुआ है उसे दुरुस्त करना है नहीं तो हम जुर्माना में 7 लाख लेंगे।

इसी बात को लेकर घटना के एक दिन पहले भी ठेकेदार और मजदूरों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई थी। ऐसी स्थिति में ठेकेदार श्रवण गोंडा अपने भाइयों समेत 6 लोगों के साथ मिलकर अंडर कंस्ट्रक्शन मकान में सो रहे है फौजी शशि भूषण तिवारी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दिया। हालांकि शशि भूषण तिवारी की पत्नी सीमा तिवारी ने घटना के बाद चांद पुलिस को दी तहरीर में भी इसी बात का उल्लेख किया था।

एफआईआर के आलोक में जांच टीम ने घटना के 4 दिन बाद इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया। सोमवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल हुए 6 लोगों में से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें श्रवण कुमार गोंड अनिल गोंड अर्जुन कौन था और सुभाष सिंह शामिल है।

असम राइफल्स के जवान की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार,भेजे गए जेल