किशनगंज : पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने लोहारपट्टी से तीन बोरी देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार दोपहर टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 93 पाउच देशी शराब के साथ लोहारपट्टी निवासी आरोपी राजू दास को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल के पांजीपाड़ा और रामपुर से शराब ला कर शहर में जमा किया जा रहा है। सूचना के बाद कुछ पुलिस अधिकारी सादी वर्दी में घटना स्थल पर पहुंच कर जाल बिछा दिया। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने नाटकीय घटनाक्रम के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस छापेमारी टीम ने एस आई शहनवाज खान, एएसआई संजय यादव सहित कई अन्य अधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

किशनगंज : पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार