किशनगंज /सागर चन्द्रा
अग्निपथ योजना के विरोध में सूबे में लगातार घटित हो रही विरोध प्रदर्शन को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है। शुक्रवार को एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान अधिकारियों ने आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि कानून को हाथ में लेकर रेलवे परिस्थितियों को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। ऐसे लोगों से कड़ाई से निपटा जाऐगा।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 141