उपभोक्ताओं के मामलों के निष्पादन के लिए जिला उपभोक्ता फोरम में 8 जून को लगेगी लोक अदालत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिला उपभोक्ता फोरम में 8 जून को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उपभोक्ताओं के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। लोक अदालत के लिए जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र सदस्य सुधा कुमारी वर्मा के साथ कार्यालय में विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं उनके अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें मुख्य रूप से विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी उनके अधिवक्ता बैंक के अधिवक्ता एवं बीमा निगम के अधिवक्ता उपस्थित रहे।






सभी अधिकारियों ने अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए अधिक से अधिक उपभोक्ता के मामलों को निपटाने में सहयोग करने की बात कहीं।विद्युत विभाग के भी पत्रों में सुधार एवं बीमा मामले में समझौता भी किया जाएगा। दक्ष आईटीआई के प्राचार्य को निर्देश दिया गया कि निर्धारित तिथि को उपभोक्ता को राहत देते हुए समझौता करें। कार्यपालक सहायक का प्रधान लिपिक देवांशु तिवारी ने सभी के समक्ष अभिलेख की वस्तुस्थिति को रखा। अध्यक्ष ने जिले के उपभोक्ताओं को इस लोक अदालत से लाभ उठाने की अपील की है।







उपभोक्ताओं के मामलों के निष्पादन के लिए जिला उपभोक्ता फोरम में 8 जून को लगेगी लोक अदालत