वन बंधु परिषद के तत्वाधान में एकल विद्यालय आचार्यो के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के एक निजी स्कूल भभुआ के प्रांगण मे वन बंधु परिषद के तत्वाधान में एकल विद्यालय आचार्यो का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण दिनांक 2 से 11 जून तक चलेगा। प्रशिक्षण में शिक्षा आरोग्य ग्राम उत्थान एवं संस्कृति रक्षा पर अभ्यास वर्ग संपन्न होगा। उसी क्रम में आज वन बंधु परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें एकल विद्यालय एवं संस्था के पदाधिकारियों एवं पूर्ण कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रभात फेरी में शामिल लोग अभियान गीत के साथ-साथ शिक्षा के अलख जगायेंगे।






अशिक्षा को दूर भगा देंगे, गांव-गांव वृक्ष लगाएंगे पर्यावरण को बचाएंगे,सांस्कृतिक की जोत जलायेगे घर घर सत्संग कराएंगे,एकल विद्यालय का एक ही नारा ग्राम उत्थान हो हमारा आदि नारा लगा रहे थे। यह प्रभात फेरी संत लेरेंटाज इंग्लिश स्कूल से पररंभ हो कर एकता चौक से पटेल चौक होते हुए पुनः संत लेरेंटाज इंगलिश सकूल भभुआ पर समापत हुआ। कार्यक्रम में अरविंद आर्य,दिनेश गुप्ता ग्राम स्वराज योजना प्रमुख,अमित कुमार टिंकल ,विजय तिवारी, प्रेम कुमार ग्राम आरोग्य योजना प्रमुख दक्षिण बिहार, दिनेश राम प्राथमिक शिक्षा प्रमुख दक्षिण बिहार, राजेंद्र शाह अंचल अभियान प्रमुख कैमूर, कैलेंडर राम, सुदामा राम संच प्रमुख रामपुर, शीला देवी व्यास अधौरा ,सुमन देवी, शुसमा भारती,सुनीता देवी ,कमली देवी। उपस्थित रहे।






वन बंधु परिषद के तत्वाधान में एकल विद्यालय आचार्यो के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन