किशनगंज /रणविजय
पौअखाली थानाक्षेत्र में एकबार फिर से उचक्कों ने बाइक की डिक्की से रूपये गायब कर बैंक ग्राहक को चूना लगाया है। दरअसल ताजा मामला मंगलवार को ग्यारह बजे पूर्वाह्न की है जब पौआखाली थानाक्षेत्र के बांसबाड़ी निवासी और वार्ड सदस्या के पति सोनू आलम डाकबंगला चौक के निकट एलआरपी चौक डे मार्केट मार्ग में शिशागाछी के समीप बंधन बैंक शाखा से कूल 79,500 रूपये चेक के माध्यम से निकासी कर अपनी ग्लैमर बाइक की डिक्की में रख कुछ ही दूर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के डुमरिया शाखा के समीप एक दूकान में काम से गया।
बाइक भी दूकान के समीप ही खड़ी थी। किन्तु पलक झपकते ही अज्ञात उचक्कों ने बाइक की डिक्की में रखे रुपयों को डिक्की का लॉक खोलकर गायब कर दिए। सोनू की नज़र डिक्की पर पड़ते ही उनके होश उड़ गए। आनन फानन में सोनू ने आसपास के लोगों से घटना के बाबत पूछताछ की लेकिन घटना कैसे घटी या फिर किसने घटना को अंजाम दिया इसकी कोई जानकारी उन्हें नही मिल पायी। पीड़ित सोनू ने मामले को लेकर थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
गौरतलब हो कि एक सप्ताह पूर्व ही दो लाख रूपये उचक्कों के द्वारा बाइक की डिक्की से गायब करने का मामला प्रकाश में आया था। इनसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया के डुमरिया शाखा के समीप से ही रिटायर्ड शिक्षक के बाइक की डिक्की से 35000 रूपये तथा सीएसपी संचालक के बाइक की डिक्की से भी रूपये गायब करने की घटना घटित हो चुकी है। बार बार घटनाओं की पुनरावृति से बैंक ग्राहकों समेत अन्य लोग दहशत में है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी आजतक अपराधियों की शिनाख्त नही हो पायी है। उधर इस मामले में थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने कहा है कि मामले की लिखित शिकायत पीड़ित व्यक्ति द्वारा मिली है पुलिस जिसकी जाँच में जुटी है।

