पुलिस की कारवाई से नशेड़ियों में हड़कंप
किशनगंज/संवादाता
किशनगंज में स्मैक के बढ़ते चलन को देखते हुए एसपी इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस ने शहर के अलग अलग हिस्सों से छापेमारी कर 21 नशेडियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह की अगुआई में शहर के बस स्टैंड , गाड़ीबान मुहल्ला, धर्मगंज,रूईधासा ओवरब्रिज के निकट से नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के धर्मगंज से स्मैक विक्रेता मो साकिर, पिता शमीम को पहले गिरफ्तार किया गया उसके बाद उसके निशानदेही पर अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया है ।गिरफ्तार युवकों में शाकिर पिता शमीम अक्तर धरमगंज तस्कर, मो गुलजार पिता मो शकीर धरमगंज, शंभू कुमार गुप्ता पिता दुलारचंद गुप्ता डुमुरिया भट्टा, मो अनिकुल पिता लाल मोहम्मद कासीपुर , दुर्गा राम पिता मदन राम ठाकुरबाड़ी, राजा अहमद पिता फजरु रहमान, लोहाड़पट्टी नबाब गंज, अंसारुल पिता हनीफ धरमगंज, शाहिल आलम पिता अनीस अंसारी सलाम कलौनी पानीबाग,राहुल दास,चिंटू कुमार, विक्की परमाणिक,करण साह,सुबोध कुमार चौहान, सरफराज सहित अन्य शामिल है ।
वही पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवकों का मेडिकल करवाया जा रहा है जिसके बाद सभी को जेल भेजा जायेगा।पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया को बताया गया की सभी से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जायेगा । इस कारवाई में टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, एसआई संजय यादव,कुणाल कुमार ,राहुल कुमार,अंजनी कुमार शामिल रहे । पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद नशेड़ियों में हड़कंप देखा जा रहा है।