सुमित ने माता पिता को दिया सफलता का श्रेय
सुमित की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल
पूर्णिया/बमबम कुमार
पूर्णिया के लाल सुमित ठाकुर ने यूपीएससी में 263वां स्थान पाकर जिले का नाम रौशन किया है। जिले के भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़हरी पंचायत रघुनाथपुर गांव निवासी बिजय कुमार ठाकुर व नीता देवी के पुत्र सुमित कुमार ठाकुर ने देश के सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी में 263वां स्थान पाकर अपना परचम लहराया है।सुमित की सफलता पर उनके चाचा ने बताया की वह शुरू से ही पढ़ाई में बहुत ही मन लगा के पढ़ते थे, और उसका लक्ष्य भी सिविल सर्विसेज ही था। सुमित ने 2012 माध्यमिक शिक्षा झारखंड के रमाकृष्णा मिशन स्कूल बिस्टुपुर जमशेदपुर एवं 2014 में 12वी राजेन्द्र विद्यालय साकची जमशेदपुर से की। 12वी के बाद सुमित ने धनवाद से बीटेक की डिग्री हासिल कर सिविल परीक्षा की तैयारी में जुट गए।
पेशे से ग्रहणी माँ नीता देवी अपने बेटे के सफलता से फुले नहीं समा रही हैं, भला हो भी क्यों नही सुमित अपने गांव का पहला ऐसा शख्स हैं, जिसने यह मुकाम हासिल किया है।
सुमित पुर्णिया जिले के भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का रहने वाला है। इनके माता – पिता जमशेदपुर में ही रहते है। जब न्यूज लेमनचूस संवाददाता ने सुमित से बात की तो उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ गांव के गुरुजनों से लेकर झारखंड एवं दिल्ली में जिस कोचिंग से पढ़ाई की उसके तमाम शिक्षकों को दी।
साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे से ज्यादा मेरे परिवार गांव और मेरे दोस्तों के चाह थी कि मैं इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करूं , इससे मेरा हौसला को बल मिलता गया। और आज मुझे सफलता मिली हैं। सुमित ने बताया कि मेरे पिता जी पेशे से स्कूल के वैन चालक है,मेरे पिता जी डीएवी नीट स्कूल जमशेदपुर में गाड़ी चलाते हैं। सुमित ने कहा बहुत जल्द ही मैं अपने पैतृक गांव आऊँगा, इससे पहले सुमित ने 2019 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा इंटरव्यू तक का सफर तय किया था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी सुमित ने फिर भी हार नही मानी 2021 की यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया। और उन्होंने आईएएस का पद प्राप्त हुआ है।