किशनगंज /अब्दुल करीम
कटिहार की बेटी को न्याय दिलवाने एवम दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर आज शहर के चूड़ी पट्टी से एक कैंडल मार्च निकाला गया ।कैंडल मार्च गांधी चौक पहुंचने के बाद श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया। जहा सभी लोगो ने मृतिका को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों को फांसी देने की मांग की। जुलुश में शामिल लोग जस्टिस फॉर माहेनुर,बेटी के हत्यारे को फांसी दो का नारा लगाते दिखे।
जुलुश में शामिल लोगो ने कहा की हमारी मांग है की परिजनों को न्याय मिले और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।लोगो ने कहा की अगर जल्द सजा नही मिलती तो नेशनल हाईवे भी जाम करेंगे। जुलुश में शामिल राजेंद पासवान ने कहा की पूरे देश में एससी एसटी और मुसलमानो के साथ अन्याय हो रहा है और हमारी मां बहने सुरक्षित नहीं है। वही अन्य लोगो ने सरकार से सवालिया लहजे में पूछा की क्या इस देश में इसी तरह से कानून की धज्जियां उड़ती रहेंगी। गौरतलब हो की मृतिका 24 मई को घर से प्रमाण पत्र का फोटो स्टेट करवाने निकली थी और 25 मई को उसका शव एक महिला के घर से बरामद हुआ था ।जिसके बाद कटिहार सहित पूरे कोशी इलाके में लोग आक्रोशित है और हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे है ।प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड से भी इसे जघन्यत्म बताया है।

