प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित,कमेटी का किया गया गठन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रविवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक में कोचाधामन ब्लॉक के सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालक व शिक्षक मौजूद रहे। बैठक मो इजहार आलम की अध्यक्षता में इक़रा पब्लिक स्कूल सोंथा में आयोजित की गई ।जिसमें प्राइवेट स्कूलों से ज़ुड़े समस्याओं पे चर्चा हुई और कोचाधामन प्रखंड कमिटी का गठन भी किया गया।सर्वसम्मति से कोचाधामन प्रखंड के निम्न पदों का निर्णय लिया गया।अध्यक्ष दानिश अकरम, उपाध्यक्ष सरफ़राज़ आलम, तंजील अहमद सचिव, मो शहज़ाद आलम उप सचिव, ज़ुन्नुन आलम कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।






बैठक में जिला अध्यक्ष ज़की अनज़र सहित मो उर्फी शाहनवाज बाबुल, शिव नारायण पंडित, मकतुब आलम , असद इक़बाल, अब्दुस समद, मो अबू सालिम, मो मसवुड आलम, अबुदरदान दानिश, सुशील कुमार राम, मो परवेज़ हैदर, शकील आलम, मो सायम अनवर, इत्यादि निदेशक मौजूद रहे।






प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित,कमेटी का किया गया गठन