विदेश: ओली को भारत विरोध पड़ा महंगा ।जाएगी पीएम की कुर्सी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को भारत का विरोध करना महंगा पड़ गया है ।नेपाल में प्रधानमंत्री ओली के खिलाफ ना सिर्फ नेपाल की जनता बल्कि उनकी पार्टी के ही नेता विरोध पर उतर गए है ।जिसके बाद उनकी कुर्सी जा सकती है ।

मालूम हो कि आज नेपाल में स्थाई समिति की बैठक होनी थी हालाकि आज बैठक नहीं हुई है और सोमवार को यह बैठक होगी लेकिन पीएम ओली के खिलाफ उनके ही सांसद और पार्टी के अध्यक्ष प्रचंड ने मोर्चा खोल दिया है जिसके बाद उनकी कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है ।

मालूम हो कि ओली ने संसद में विवादित नक्सा पास किया था और भारत की जमीन को चीन की सह पर अपना दिखाया था ।वहीं सूत्रों की माने तो नेपाली पीएम चीन के हनी ट्रैप में फंस चुके है जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया था ।

वहीं इकोनॉमिक्स टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली अपनी कुर्सी बचाने के लिए नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी को बाँटने की कोशिश कर रहे हैं । अख़बार का कहना है इस मामले में पाकिस्तान और चीन पर भी आरोप लग रहे हैं कि दोनों ओली को सत्ता में बनाए रखना चाहते हैं ।


ओली पर इस्तीफ़े का दबाव है. ओली ने दो दिन पहले ही अचानक से संसद के बजट सत्र को स्थगित करने का फ़ैसला कर लिया था. ईटी का कहना है कि ओली एक अध्यादेश के ज़रिए पार्टी को बाँटने की कोशिश कर रहे हैं.


ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ओली ने नेपाल की प्रमुख विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस से भी संपर्क साधा है. ओली पॉलिटिकल पार्टी एक्ट को लेकर एक अध्यादेश फिर से लाने की तैयारी में हैं.


अख़बार का कहना है कि वो इस अध्यादेश के ज़रिए पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सत्ता में बने रहें. इकनॉमिक टाइम्स का कहना है कि इस मामले में उन्हें चीन और पाकिस्तान का भी समर्थन मिल रहा है.

विदेश: ओली को भारत विरोध पड़ा महंगा ।जाएगी पीएम की कुर्सी