किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत में गुरुवार को बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला टंगटंगी एवं तेधरिया के बीच खेला गया। बताते चलें कि टॉस टंगटंगी की टीम ने जीता पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।टंगटंगी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 232 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाया।
टंगटंगी की ओर से सबसे ज्यादा योगदान तब्बू 74 रन एवं एहतेशाम का योगदान अपनी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेधरिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना पाई।तेधरिया टीम के ओर से तब्बू 74 ने रन का योगदान दिया। बताते चले कि तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टंगटंगी की टीम ने तेधरिया की टीम को 8 रनों से हराया। वहीं टंगटंगी टीम की ओर से अमरेंद्र कुमार 66 रन को मैन ऑफ द मैच दिया गया। टंगटंगी की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
मैच में एंपायररिंग की भूमिका में मास्टर शाहनवाज हुसैन एवं इंतखाब दानिश ,थर्ड अंपायर की भूमिका में नवाज हिंदुस्तानी निभा रहे थे ।स्कोरर की भूमिका में शाहबाज अख्तर एवं मोहम्मद शादमन कॉमेंट्री की भूमिका मो० अब्दुल मुहासीन एवं मिर्जा गालिब ने निभाई। इंतखाब दानिश लाद अमन, अकरम येजदानी, इमरान आलम, गुलाब अर्श,सरफराज आलम मैच को सफल बनाने में जुटे दिखे ।





























