अररिया /अरुण कुमार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई फारबिसगंज के नगर मंत्री शिवम शाह के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवानों की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार की संध्या पटेल चौक से कैंडल मार्च निकाला गया ।जिसमे भारत माता की जय, सेना के सम्मान में विद्यार्थी परिषद मैदान में, वंदे मातरम , वीर शहीदों अमर रहे जैसे गगनभेदी नारों के साथ पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मौके पर उपस्थित अभाविप के जिला संयोजक अकाश श्रीवास्तव ने कहा कि देश की सुरक्षा सैनिकों के कंधे पर टिकी हुई है 14 फरवरी 2019 के ही दिन हमारे देश के 40 सीआरपीएफ के वीर जवान पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए थे। हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए हमें सुरक्षाबलों पर गर्व है। जवानों की शहादत को सदियों सदियों तक लोग याद रखेंगे।
वहीं पर उपस्थित अभाविप कार्यकर्ता शुभम कनौजिया ने बताया कि इनकी बहादुरी आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देगी और आज हम सभी जो सुरक्षित घर में बैठे हैं उसका मुख्य श्रेय भारत माता के उन वीर सपूतों को जाता है जो भारी बर्फबारी में भी सरहद पर रहकर अपनी सेवा देते रहते हैं! मौके पर अभाविप के नगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार, कॉलेज मंत्री अभिषेक झा, प्रिंस कश्यप,आयुष भगत,आदित्य भगत, राजा कुमार, प्रकाश पांडिया,अभिषेक कुमार,आदित्य झा,सोनू कुमार,आर्या कुमार,आदित्य मेहता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।