किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 ए डिविजन का आज तेरवां मुकाबला सनराइज क्रिकेट क्लब बनाम रुईधासा लायंस के बीच 25-25 का खेला गया जिसमें रुईधासा लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।
जिसमें शाहनवाज ने 58 रन एवं फेज ने 14 रनों का योगदान दिया वही सनराइज क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल ने तीन विकेट एवं रिजवान दो विकेट हासिल किए ।140 रन के पीछा करने उसी सनराइज क्रिकेट क्लब 23. 4 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए।
जिसमें अबूजार ने 40 रन एवं सौरभ ने 14 रनों का योगदान दिया वहीं लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए फैज ने 3 विकेट एवं मुदस्सिर ने 3 विकेट हासिल किए ऑल राउंड परफॉर्मेंस 3 विकेट एवं 14 रन बनाने वाले फैज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैन ऑफ द मैच को जिले के सीनियर खिलाड़ी नीरज ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर थे फैजल खान एवं तारकेश्वर पोद्दार।स्कोरिंग माशूक आलम ने की।उक्त जानकारी संयोजक वीर रंजन के द्वारा दी गई ।






























