नवादा /रामजी प्रसाद
दिल्ली के एक फैक्ट्री से शर्ट चुराने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार युवकों के पास से हजारों रुपए के शर्ट की बरामदगी की गई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के गांधी नगर से काज वटन की फैक्टरी में काज वटन लगाने वाली 7 मशीन और 2278 पीस शर्ट की चोरी मामले में नवादा के दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
दोनों की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा शेखपुरा निवासी मो सेराज का पुत्र सोहेल और सोहराब के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की गिरफ्तारी भदौनी , फुलवारी शरीफ , इमामबाड़ा के निकट सेराज टायर के मकान से हुई है । युवकों के पास से पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है ।पुलिस द्वारा मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।
Post Views: 140